आप से आतिशी, सीएम केजरीवाल, राघव चड्‌ढा, कांग्रेस से लांबा और भाजपा के डॉ. अनिल गोयल के पास हायर डिग्री

रजनीश मिश्र | नई दिल्ली .दिल्ली विधान सभा चुनाव में उतरे कुछ सबसे अधिक पढ़े-लिखे चर्चित उम्मीदवारों में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस हैं। वहीं आप से ही राघव चड्‌ढा सीए हैं। जबकि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीटेक हैं। कांग्रेस के चर्चित चेहरों में अलका लांबा, एमए, एमएड हैं। कांग्रेस के ही उम्मीदवार नरेंद्र नाथ चिकित्सक हैं। बीजेपी से कपिल मिश्रा एमए हैं जबकि विजेंद्र कुमार एम कॉम हैं। भाजपा के डॉ. अनिल गोयल एमएस (सर्जन) हैं। कांग्रेस से डॉ अशोक वालिया एमबीबीएस हैं। वहीं सबसे कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार में बसपा से दीपचंद सहित कई अन्य हैं।

12वीं पास उम्मीदवारों ने भी लड़ा चुनाव
वर्ष 2008 से 2015 तक के आंकड़ों के अनुसार चुनाव में पढ़े-लिखे उम्मीदवारों की संख्या क्रमश: बढ़ी है। वर्ष 2015 में 673 उम्मीदवारों में से 374 यानी 56 फीसदी उम्मीदवारों ने 12वीं पास और उससे कम शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण दाखिल किए। वहीं 2013 में 796 उम्मीदवारों में 479 यानी 60 फीसदी उम्मीदवार 12वीं या उससे कम की योग्यता वाले थे। 2008 में 790 उम्मीदवारों में 483 यानी 61 फीसदी उम्मीदवार 12वीं या उससे कम शैक्षणिक योग्यता वाले थे। इससे जाहिर है कि 2008 में सबसे अधिक उम्मीदवार कम पढ़े लिखे थे।

कांग्रेस और आप में बढ़े स्नातकोत्तर उम्मीदवार
स्नातकों की संख्या 2015 में आप में जहां 31 थी वह 2020 में 20 रह गई। वहीं भाजपा में 28 से 27 और कांग्रेस में 28 से 26 रह गई। जबकि स्नातकोत्तर उम्मीदवारों की संख्या आप में जहां 2015 के मुकाबले 17 से 19 हो गई वहीं भाजपा में यह संख्या 14 से 13 और कांग्रेस में 9 से बढ़कर 19 हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u6VOYh

Comments