एकबार फिर बायोपिक बनाएंगे 'सांड की आंख' के निर्देशक, युवा उद्यमी के जीवन से प्रेरित होगी कहानी

बॉलीवुड डेस्क. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सांड की आंख' का निर्देशन कर चुके तुषार हीरानंदानी ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी अगली फिल्म की कहानी भी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। उनके मुताबिक ये फिल्म एक युवा व्यवसायी के जीवन से प्रेरित होगी।


प्रमुख समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हीरानंदानी ने कहा, 'मैं जगदीप सिद्धू ('सांड की आंख' के लेखक) के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहा हूं। यह भी एक बायोपिक है, जो कि युवा उद्यमी के जीवन पर आधारित है। जो कि 25 साल का है। ये एक छोटे शहर से निकली प्रेरणादायक कहानी है। फिलहाल मैं कहानी के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।'

स्क्रिप्ट पर चल रहा काम

हीरानंदानी ने बताया कि वर्तमान में फिल्म स्क्रिप्टिंग के स्तर पर है। उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल इसे लिख ही रहा हूं। हम सब चीजों को ठीक रखना चाहते हैं। हमें अभी फिल्म के कलाकारों के बारे में भी फैसला करना है।' इस फिल्म के अलावा तुषार ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स केलिए भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी चीजें एक-दूसरे से अलग हैं। नेटफ्लिक्स के लिए ये एक ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मैं रचनात्मक निर्देशक हूं। मैंने इसके लिए बस अभी काम शुरू ही किया है।'

इससे पहले तुषार ने भारत के दो सबसे बुजुर्ग शार्पशूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर 'सांड की आंख' नाम की फिल्म बनाई थी। पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडणेनकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म आलोचकों को भी पसंद आई थी और व्यावसायिक रूप से भी सफल रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'सांड की आंख' के प्रमोशन के दौरान तापसी और भूमि के साथ तुषार हीरानंदानी (बीच में)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38X1mDM
via IFTTT

Comments