संदिग्ध यदि रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो पुलिस को तुरंत मिलेगा अलर्ट, जून से भोपाल व 6,103 स्टेशनों में चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगेंगे

नई दिल्ली ( शरद पाण्डेय) . अब काेई संदिग्ध देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा, तो उसकी जानकारी पुलिस थाने को मिल जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड जून से भोपाल व 6,103 स्टेशनों पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाने जा रहा है। 2022 तक काम पूरा होगा। देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों में सामान्य कैमरे लगाए जा रहे हैं, लेकिन ए1, ए, बी और सी श्रेणी के स्टेशनों में तय संख्या में 4के यूएचडी (अल्ट्रा हाई डेफिनेशन) कैमरे लगाए जाएंगे।

बड़े स्टेशनों पर 8 और छोटे स्टेशनों पर 4 कैमरे लगेंगे। ये ऐसी जगह लगेंगे, जहां से आने-जाने वाले हरेक पर नजर रखी जा सके। इन कैमरों को फेस रिकग्निशन साॅफ्टवेयर से जाेड़ा जाएगा।

पहले चरण में इन स्टेशनों में लगेंगे कैमरे

  • दिल्ली
  • आनंद विहार
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • चेन्नई
  • भोपाल
  • जयपुर
  • पटना
  • अमृतसर
  • कानपुर
  • प्रयागराज
  • वाराणसी
  • बेंगलुरू
  • रांची
  • अहमदाबाद
  • चंडीगढ़,
  • रायपुर

किसी भी थाने से संदिग्ध की फोटो अपलोड की जा सकेगी, घर छोड़ने वाले बच्चे भी नजर में रहेंगे

किसी भी थाने से संदिग्ध या अपराधी का फोटो जीआरपी, आरपीएफ या कंट्राेल रूम से साॅफ्टवेयर में अपलोड किया जा सकता है। साॅफ्टवेयर में लिंक होते ही सभी 4के यूएचडी कैमरे में तस्वीर पहुंच जाएंगी। जब उस फोटो से मैच करता कोई व्यक्ति कैमरे के सामने से गुजरेगा, तो कैमरा साॅफ्टवेयर की मदद से अपने आप कंट्रोल रूम को जानकारी देगा। इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर घर से भागने वाले बच्चों को ढूंढ़ने में भी मदद करेगा, क्योंकि ज्यादातर बच्चे ट्रेन के जरिए ही बड़े शहर की ओर जाते हैं। रेलवे इसके लिए फेस रिक्गनिशन साॅफ्टवेयर खरीदेगा।

कहां-कितने कैमरे लगाए जाएंगे

स्टेशनों की श्रेणी कैमरे लगेंगे 4के यूएचडी कैमरे
ए-1 92 8
ए-6 40 6
बी 38 4
सी 26 4
डी-ई 10 0




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
काेई संदिग्ध देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा, तो उसकी जानकारी पुलिस थाने को मिल जाएगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2viaqEM

Comments