बुजुर्ग ने फोन पर बताया- दवा खत्म हो गई तो बीट कांस्टेबल खुद लेकर पहुंचे

नई दिल्ली.लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस कर्मी परिवार की तरह ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। वह अपने घरों की ओर लौट रहे दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिला रहे हैं और राजधानी में रहने वाले वरिष्ठों को दवा और अन्य जरूरत का सामान उनके घर पर पहुंचा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद हैं, लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। ऐसे में राजधानी में परिवार और परिचितों से दूर रह रहे बुजुर्गों की देखभाल करना चुनौतीपूर्ण है। पर रूपरेखा तैयार कर दिल्ली पुलिस उनकी देखभाल में जुटी है।

बुजुर्गों की मदद केलिए बनाया वाट्सएप ग्रुप

थाने के पब्लिक सहायता बूथ पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने इलाके में रहने वाले बुजुर्गों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी। बुजुर्गों को किसी सामान की जरूरत होने पर इलाके के बीट कांस्टेबल को इसकी जानकारी दी जाती है। बीट कांस्टेबल बुजुर्ग के घर जाकर उनकी पूरी मदद करता है। पुलिस ने हर एक थाना क्षेत्र में बुजुर्गों के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिसके जरिए बुजुर्ग अपनी जरूरतों के बारे में पुलिसकर्मी को जानकारी दे सकते हैं। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विजयंता ने बताया कि भारत नगर निवासी ओम हसीजा ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस से संपर्क कर दवा खत्म होने की जानकारी दी। बीट कांस्टेबल तुरंत उनकी दवा लेकर उनके घर पहुंचा और उन्हें दवा मुहैया कराई। पुलिस की भूमिका को बुजुर्ग ने जमकर सराहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुजुर्ग ने दिल्ली पुलिस की खूब सराहना की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dEFr79

Comments