डोनेशन ना देने पर शाहरुख खान पर उठे सवाल, बचाव में फैंस ने ट्रेंड करवाया#StopNegativityAgainstSRK

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस से के चलते पूरे भारत की इकोनोमी में गिरावट आई है। ऐसे में कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्सभारत सरकार को फंड देकर मदद कर रहे हैं। जहां साउथ एक्टर्स मदद के लिए सरकार को बड़ी रकम दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपए डोनेट करने के बाद से ही सब शाहरुख खान केडोनेशन ना करने पर मुद्दा बना रहे हैं ऐसे में उनके फैंस बचाव के लिए सामने आए हैं।

रविवार से ट्विटर पर #StopNegativityAgainstSRK ट्रेंड कर रहा है। शाहरुख पर सवाल उठते देख फैंस ने उनके पुराने डोनेशन की याद दिलाते हुए मामले खोल दिए हैं। एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख को बॉलीवुड का मोस्ट चैरिटेबल एक्टर बताते हुए लिखा, 'साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ में शाहरुख ने 33 लाख रुपए दिए और साल 2009 में शाहरुख ने ओडिसा के सात गांव में बिजली शुरू करवाई'।

शाहरुख खान के एक फैन ने उनके अब के डोनेशन का कच्चा चिठ्ठा खोल दिया है। उन्होंने लिखा, 'चैरिटी करना अब तुम लोग मोस्ट चैरिटेबल मैन को सिखाओगे। 2009 में शाहरुख ने ओडिसा के सात गांव को गोद लिया था, उत्तराखंड पीड़ितों को 9 करोड़ रुपए दिए, आईपीएल की प्राइज मनी पूरी केंसर के मरीजों को दिया, सुनामी रिलीज फंड के लिए 25 लाख दिए, चैन्नई के बाढ़ पीडितों को 25 करोड़ रुपए दिए और 2012 में 12 गांव गोद लिए'।

##

एक तरफ खबरें हैं कि शाहरुख खान ने पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए की राशी प्रदान की है जिसके बाद इस फेक न्यूज पर भी बवाल शुरू हो चुका है। कई लोग शाहरुख की इस फेक न्यूज का काफी विरोध करते भी नजर आ रहे हैं।

##

बॉलीवुड के बादशाह सिर्फ एक्टिंग के ही नहीं डोनेशन के भी बादशाह हैं। शाहरुख इकलोते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें दान करने के लिए तीन इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है जिसमें यूनेस्को, वेबिट और क्रिस्टल अवॉर्ड शामिल हैं। इसके अलावा भी कई बार शाहरुख बड़ी राशी दान करके अपनी दर्यादिली साबित कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Questions raised on Shahrukh Khan for not giving donation, fans support him with trended # StopNegativityAgainstSRK


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vXtysf
via IFTTT

Comments