10 जुलाई को जी 5 पर रिलीज होगी मिस्ट्री ड्रामा थ्रिलर 'माफिया’ वेब सीरीज, दर्शकों को मिलेगी रहस्य और ड्रामे की रोलर कोस्टर राइड
'काली 2', 'लालबाजार' और 'नक्सल' के बाद जी5 एक बार फिर थ्रिलर वेब सीरीज 'माफिया’ लेकर आ रहा है, जो घरेलू गेम माफिया पर केंद्रित है। 'माफिया' में छह पूरानेकॉलेज के दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जो अपनी दोस्ती में 5 साल के अंतराल के बाद एक-दूसरे से मिलते है। यह झारखंड के विचित्र अंधेरे जंगलों की पृष्ठभूमि में स्थापित है, जहां इसकी केंद्र कहानी एक रीयूनियन पार्टी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। इस रीयूनियन में मस्ती, इंटिमेसी, घृणा और अतीत के विश्वासघात की भावना पनप रही है।
'माफिया' में दर्शकों को वास्तविक खेल के नरेटिव और छह दोस्तों (खिलाड़ियों) के जीवन से रूबरू करवाया जाएगा, जो इस रहस्यमय ड्रामा को एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में बदल देगा। इसमें नितिन का मुख्य किरदार निभाने वाले नमित दास बताते हैं- 'माफिया का गेम सहस्राब्दियों के बीच एक घरेलू नाम बन गया है और शो 'माफिया' में इस गेम को अपने नरेटिव के साथ 6 दोस्तों के असल जिंदगी में उतारा जाएगा। दर्शकों को रहस्य और ड्रामा की एक रोलर-कोस्टर सवारी के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। शो और इसके किरदारों में बहुत सारी परतें हैं और हर एपिसोड के साथ कहानी उन्हें एक नए सुराग से परिचित कराएगी। रोमांचित हूं कि यह 10 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी, क्योंकि दर्शकों को यह जरूर पसंद आएगी।'
माफिया वेब सीरीज को बिरसा दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और एसके मूवीज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस शो में नमित दास, तन्मय धननया, ईशा एम साहा, अनीदिता बोस और मधुरिमा रॉय अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसे जी 5 पर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFg2wo
via IFTTT
Comments
Post a Comment