विश्व योगा दिवस आज, कोरोना के कारण लोग घर में ही करेंगे योग

विश्व योगा दिवस रविवार को मनाया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण इस बार योग प्रेक्टिस केवल ऑनलाइन कराई गई है। वहीं शनिवार को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ भूदेव ने फेसबुक पेज लाइव वीडियो शेयर कर योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया। भूदेव ने बताया कि विश्व योग दिवस पर लोग अपने घर पर रहकर ही योग आसन करें और इसके फायदे लें। उन्होंने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो में भुजंग आसन, सूर्य नमस्कार, धर्नुआसन आदि सहित करीब 15 से अधिक आसनों को अपनी फाइनल रिहर्सल में शामिल किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yi2HlS

Comments