अब 2400 में कोई भी करा सकेगा कोरोना टेस्ट, गुड़गांव में ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 3 कर्मचारियों पर केस

हरियाणा में अनलॉक-1 का 20वां दिन है। प्रदेश सरकार ने कोरोना टेस्ट से जुड़ा अहम फैसला लिया है। हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में अब कोई भी कोरोना जांच 2400 रुपये में करा सकेगा। पहले इसके लिए 4500 रुपये लिए जा रहे थे। सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की जांच सरकार खुद करा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लैब को नई रेट को डिस्प्ले करना होगा। लैब मैनेजमेंट को भी एक नोडल ऑफिसर बनाना होगा, जो जांच से संबंधित सूचनाएं आईसीएमआर , डीसी और सीएमओ को देगा। एसीएस हेल्थ राजीव अरोड़ा ने कहा कि डीसी और सीएमओ लैब की मॉनीटरिंग भी करेंगे।

कोविड ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज
गुड़गांव के सोहना एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि 20 मई को डीसी ने कार्यकारी अभियंता कुलदीप, शिक्षक संजय कुमार और आबकारी और कराधान विभाग में तैनात क्लर्क लोकेश आहुजा की ड्यूटी सेक्टर-14 स्थित महिला कॉलेज में लगाई थी। दरअसल इस कॉलेज में प्रवासी मजदूर रूक हुए थे। उन्हें घर भेजने के लिए इन कर्मचारियों की ड्यूटी बतौर संपर्क अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। तीनों ड्यूटी के दिन नहीं पहुंचे और न ही उनकी ओर से जानकारी दी गई। इस पर एसडीएम सोहना ने मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी है।

गुड़गांव में बढ़ते संक्रमण के चलते गांव में बनेंगे 200 आइसोलेशन सेंटर
गुड़गांव में बढ़ते संक्रमण के चलते गांव में 200 आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। इसकी जानकारी मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने दी। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के रेट भी तय किए जाएंगे। इसको लेकर भी काम चल रहा है।

हरियाणा में अभी तक 144 मरीजों की हुई कोरोना से मौत
हरियाणा में अभी तक 144 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गुड़गांव में 55, फरीदाबाद में 51, सोनीपत में 10, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, झज्जर में 2, पलवल, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 9743 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4136, फरीदाबाद में 2003, सोनीपत में 755, रोहतक में 398, पलवल में 249, झज्जर में 174, अंबाला में 263, करनाल में 193, नारनौल में 173, नूंह में 129, हिसार में 169, पानीपत में 118, भिवानी में 181, जींद में 81, रेवाड़ी में 148, सिरसा में 82, कुरुक्षेत्र में 99, फतेहाबाद में 91, पंचकूला में 74, कैथल में 63, चरखी-दादरी में 60 तथा यमुनानगर में 69 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4889 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2293, फरीदाबाद में 683, सोनीपत में 418, झज्जर में 108, रोहतक में 169, नूंह में 110, पानीपत में 78, पलवल में 142, अंबाला में 142, हिसार में 91, करनाल में 90, नारनौल में 96, जींद में 30, पंचकूला में 40, कुरुक्षेत्र में 61, भिवानी में 79, सिरसा में 60, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 53 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करनाल बस अड्डे पर खड़ी बसें। अधिकतर बस अड्डों की यही हालत है। कुछ बस सेवाएं ही चल रही हैं, कोरोना की वजह से ज्यादातर बसें बंद हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31bXGxl

Comments