करनाल में 19 नए केस आए, फरीदाबाद में बीते 15 दिनों में 30 मरीजों की मौत
हरियाणा में अनलॉक-1 का 17वां दिन है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को करनाल में 19 नए मरीज आए। यहां अब कुल संक्रमित का आंकड़ा 181 पहुंच गया है, जबकि प्रदेश की बात करें तो कुल मरीज 8295 हो गए हैं।
करनाल में मिले हैं 19 मरीज
करनाल के प्रेमनगर में 3, सदर बाजार में 3, सेक्टर-6 में 3, नीलोखेड़ी मे 2, सेक्टर- 4 मे 1, सेक्टर- 13 मे 2, पथेडा मे 1, जैनपुर साधान मे 1, बदरपुर मे 1, बसताड़ा मे 1, विकास नगर मे 1 मरीज मिला है।
फरीदाबाद में 15 दिनों में तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा
फरीदाबाद जिले में बीते 15 दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। एक जून से अब तक यहां 30 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी तक कुल 38 की जान जा चुकी है।मार्च से एक जून तक महज 8 मौत हुई थी। यहां कोरोना मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। कईमरीज वेंटिलेटर और अॉक्सीजन पर भी रखे गए हैं।
अब तक 118 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अब तक 118 मरीजों की जान जा चुकी है। इसमें गुड़गांव में 46, फरीदाबाद में 38, सोनीपत में 7, रोहतक में 6, पानीपत में 5, जींद में 4, अम्बाला में 3, करनाल, भिवानी और झज्जर में 2-2, पलवल, हिसार और चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की जान जा चुकी है।
यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति
- प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागरिकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 8295 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3682, फरीदाबाद में 1580, सोनीपत में 631, रोहतक में 346, पलवल में 204, झज्जर में 149, अंबाला में 208, करनाल में 181, नारनौल में 141, नूंह में 117, हिसार में 138, पानीपत में 105, भिवानी में 134, जींद में 74, रेवाड़ी में 115, सिरसा में 78, कुरुक्षेत्र में 83, फतेहाबाद में 79, कैथल में 61, पंचकूला में 56, चरखी-दादरी में 53 तथा यमुनानगर में 45 संक्रमित मिले हैं।
- वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3748 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1915, फरीदाबाद में 387, सोनीपत में 263, झज्जर में 108, रोहतक में 138, नूंह में 102, पानीपत में 70, पलवल में 107, अंबाला में 91, हिसार में 72, करनाल में 68, नारनौल में 90, जींद में 28, पंचकूला में 26, कुरुक्षेत्र में 52, भिवानी में 53, सिरसा में 51, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 39 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37B3vW5
Comments
Post a Comment