ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की कोविड लैब दोबारा शुरु

एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की कोविड लैब दोबारा शुरु हो गई है। इससे मरीजों के सैंपल लेने शुरु हो गए हैं। अभी प्राथमिकता के आधार पर ईएसआई कार्ड धारकों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अन्य मरीजों को सिविल अस्पताल व अन्य अस्पतालो में जांच के ल‌िए कहा जा रहा है। इससे मरीज परेशान हैं।

कोविड अस्पताल ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में रोज करीब 300 लोग कोविड जांच के लिए पहुंचते हैं। इनमें ईएसआई कार्ड धारकों के साथ अन्य मरीज भी होते हैं। जिनके पास कार्ड नहीं होते है। उन मरीजों को लौटाया जा रहा है। इससे जांच के ‌लिए मरीज इधर उधर भड़क रहे है, क्योंकि सिविल अस्पताल बीके की लैब में दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सैंपलिंग प्रक्रिया को कुछ समय के ल‌िए रोक दिया गया है। अब टेस्ट केवल ईएसआईसी मे‌डिकल व बल्लभगढ़ अस्पताल में हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dbbcmY

Comments