इंटरनेशनल योग डे पर शुरू होगी योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

इंटरनेशनल योगा डे पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से ऑनलाइन योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 21 जून से होगी और 21 जुलाई तक इसका आयोजन किया जाएगा। दो विषयों पर यह प्रतियोगिता आधारित होगी जिसमें स्वास्थ्य एवं सौहार्द सद्भाव के लिए योग और स्वास्थ्य एवं सद्भाव के लिए योग विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

प्रतियोगिता में यम, नियम, क्रिया, योग, आसन, प्राणायाम, ध्यान, बंद और मुद्रा संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। एससीईआरटी की डायरेक्टर किरण मयी ने बताया कि अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों को इसमें विषय दिए गए हैं। ताकि वह अपने विषय और उप विषय के अनुसार पढ़ाई कर सकें और प्रतियोगिता का हिस्सा बने।

यह प्रतियोगिता हिंदी या इंग्लिश भाषा में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक होगा। छात्र को 20 मिनट की निर्धारित अवधि में अधिक से अधिक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। केवल 6 से 12 कक्षा के छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है। प्रतियोगिता में एक प्रश्न का विकल्प चुनने के उपरांत अगले प्रश्न का बटन पर क्लिक करने पर अगला प्रश्न आ जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Ow4PZ

Comments