पीसीआर वैन ने 13 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया

लॉकडाउन के कारण एसेंशियल सर्विस के लिए ही वाहन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन दिल्ली पुलिस कॉल मिलने पर तुरंत ही महिलाओं की सहायता करती हैं।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने 13 गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाया है। लॉकडाउन के बाद से पीसीआर कर्मी अब तक 776 महिलाओं को अस्पताल पहुंचा चुके हंै। पीसीआर डीसीपी शरत कुमार सिंहा ने बताया कि लॉकडाउन में सार्वजनिक वाहनों के अभाव व व्यक्तिगत वाहनों पर प्रतिबंध के कारण स्त्रियों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रहीं हैं। ऐसे में पीसीआर ने सूचना मिलने के बाद इन स्त्रियों को अस्पताल पहुंचाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f5wxAo

Comments