दिल्ली सरकार की ओर से जारी कोरोना वॉरियर्स की सूची से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बाहर रखना गलत : तिवारी

दिल्ली सरकार की ओर से 19 अप्रैल को कोरोना वॉरियर्स की सूची से सफाई कर्मचारियों को हटाने पर भाजपा ने निंदा की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सिक्योरिटी, सेनिटाइजेशन स्टाफ, पुलिसकर्मी या अन्य प्राइवेट संविदा या सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने के बाद अगर मौत हो जाती है तो उनके परिजनों को दिल्ली सरकार ने एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का एलान किया है। लेकिन इस सूची से नगर निगम सफाई कर्मचारियों को बाहर रखा है। ये बेहद निंदनीय व अमानवीय है। दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं की सूची में निगम के सफाई कर्मचारियों को शािमल करें।

इस बीच तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के बीच ‘फीड द नीडी’ अभियान के तहत प्रदेश भाजपा ने 55.36 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया है। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने हरियाणा सरकार से कोरोना योद्धाओं तथा सब्जियों-फलों की दिल्ली में आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने संबंधी उसके फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Excluding the municipal cleaners from the list of Corona Warriors released by the Delhi government is wrong: Tiwari


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eXLpRj

Comments