नोएडा: 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, ठीक हुए 8 मरीजों को अस्पताल से घर भेजा गया

राजधानी दिल्ली से सटेनोएडा में नए कोरोना वायरस के संक्रमितों के मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गौतमबुद्धनगर जिले में मंगलवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 134 हो गई। इससे पहले सोमवार को एक साथ 6 स्वास्थ्यकर्मियों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। मंगलवार को जिले में 190 लोगों की जांच की गई थी।
इनमें से सिर्फ पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं 185 लोगों की जांच निगेटिव आया। नए पॉजिटिव केस नोएडा के सेक्टर 34, 50, 15, 93ए और ग्रेटर नोएडा में सामने आए हैं। गौतमबुद्धनगर डीएम सुहास एलवाई ने जानकारी दी कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 8 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी देकर घर भेज दिया गया। इसके साथ ही जिले में ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 79 हो गया। फिलहाल, जिले में 55 ऐक्टिव केस हैं। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि बीते 24 घंटों के अंदर जिले में 190 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 185 लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मंगलवार को दिल्ली- चिल्ला सीमा जांच चौकी समेत जनपद के कई जांच चौकी व बैरियर का औचक निरीक्षण किया। जांच चौकी पर धूप में खड़े होकर जांच कर रहे उत्तर प्रदेश व दिल्ली पुलिस के जवानों को उन्होंने जूस पिलाकर हौसला अफजाई की।

नोएडा में कोरोना के संक्रमण को लेकर संवेदनशील 45 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया था। बीते 28 दिनों में 14 हॉट स्पॉट में कोई मामला सामने नहीं आया, जिसके बाद इन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया। फिलहाल, जिले में 18 रेड जोन हैं जबकि 13 इलाकों को ऑरेंज जोन में रखा गया है। डीएम सुहास एलवाई के अनुसार नोएडा के डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, लोटस स्पेशिया सेक्टर 100, अल्फा -1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 27 नोएडा, एटीएस डॉल्से ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फशायर सेक्टर 150, सेक्टर 44 नोएडा, ग्राम विश्नोली पोस्ट दुजाना ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा, ओमिक्रॉन सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन और पतवारी गांव, महक रेजिडेंसी एक्षर, घोड़ी बछेड़ा गांव ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी 2, को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं सेक्टर-20 नोएडा,सेक्टर 15-ए नोएडा, अछेर गांव, ग्रेटर नोएडा, चेरी काउंटी, टेकजोन-4, ग्रेटर नोएडा, केंद्रीय विहार-2, सेक्टर 82, नोएडा,सेक्टर 55, नोएडा, स्काईटेक मेरिएट, सेक्टर 76, नोएडा, सेक्टर 34 नोएडा, सेक्टर 19 नोएडा,सेक्टर 5 और जेजे कॉलोनी, नोएडा, सेक्टर 45 नोएडा, गांव तिलाप्ता, ग्रेटर नोएडा, निठारी, सेक्टर 31, नोएडा, छोटपुर गांव, सेक्टर 63 नोएडा, कुलेसरा, ग्रेटर नोएडा, चौड़ा गांव, पीआई, आईएसटी, ग्रेटर नोएडा और गांव जौनचाना, जेवर में नए केस मिलने के कारण अभी भी रेड जोन में है।

हॉट स्पॉट इलाकों में 232 ‘बैंकमित्र’ तैनात किए
डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नोएडा के हॉटस्पॉट इलाकों में कैश की डोर स्टेप डिलिवरी की जाएगी। इसके लिए 232 ‘बैंकमित्र’ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा इंडियन पोस्ट भी ‘आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस’ के माध्यम से 19 इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहा है। जिलाधिकारी ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान हम शहर और गांवों में समान रूप से परेशानी मुक्त वित्तीय लेन-देन को संभव बनाने की कोशिश करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली-नोएडा सीमा पर यूपी और दिल्ली पुलिस के जवानों को जूस का पैकेट देते नोएडा सीपी आलोक सिंह।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SfFVrB

Comments