तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, अब तक 30.05 % स्वस्थ हो चुके

भारत में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में अभी तक दर्ज किए गए हैं। मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र फर्स्ट, गुजरात सेकेंड और दिल्ली थर्ड नंबर पर है। इन तीनों राज्यों में से दिल्ली में सबसे तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की स्पीड 18 अप्रैल के बाद से बढ़ी है।
कोरोना के संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कुल मरीजों के 30.05 फीसदी मरीज रविवार तक ठीक हो चुके हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों की तादाद 2918 है, इसमें से 877 मरीज ठीक हो चुके हैं, जोकि 30.05 फीसदी होती है। इसके मुकाबले महाराष्ट्र में शनिवार तक 7628 मरीज पॉजिटिव आए। इसमें से 1076 ठीक होकर घर चले गए, जोकि 14.10 फीसदी है।

इसी तरह गुजरात में शनिवार तक 3071 मरीज अभी तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से 282 ठीक होकर घर गए हैं, जोकि कुल मरीजों का 9.18 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद जिस तेजी से बढ़ी, उससे थोड़ा कम स्पीड से मरीज ठीक होने शुरू हो गए। मरीजों के ठीक होने की तादाद 18 अप्रैल के बाद से तेजी से बढ़ी। इस दिन 134 मरीजों के ठीक होने की रिपोर्ट आई थी।

अभी तक 21 अप्रैल को सबसे ज्यादा 180 कोरोना मरीज एक दिन ठीक हुए। कोरोना के संबंध दिल्ली सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 2918 पहुंच गई। 24 घंटे में कोरोना के 293 नए मामले सामने आए। कोरोना से मौत का आंकड़ा 54 ही रहा। 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। इस वक्त कोरोना के 1987 एक्टिव मरीज हैं। यानी इनका अस्पताल एवं कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।

अस्पतालों में 576 और केयर सेंटर 883 कोरोना मरीज
दिल्ली के अस्पतालों में कुल 576 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 42 और वेंटिलेटर पर 11 मरीज हैं। सबसे ज्यादा लोकनायक में 165 मरीज भर्ती हैं। कोरोना केयर सेंटर में 883 भर्ती हैं। इनमें सबसे ज्यादा नरेला में 423 हैं। यहीं मरकज के लोगों को भी रखा गया है।
प्लाज्मा थेरेपी से मरीज पूरी तरह ठीक, घर पहुंचा

पहली बार प्लाजमा थेरेपी से ठीक किए गए मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 49 वर्षीय कोरोना पीड़ित मरीज का मैक्स अस्पताल में प्लाजमा थेरेपी से उपचार किया गया था। प्लाजमा देने के चौथे दिन ही वह वेंटिलेटर से बाहर आ गए। यह मरीज दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले हैं।

7वें और 8वें सप्ताह में 840 लोग ठीक होकर घर गए

केजरीवाल ने कहा कि पिछला एक सप्ताह उसके पहले वाले सप्ताह से अच्छा गुजरा है। पिछले एक सप्ताह में, उसके पहले वाले हफ्ते से कम केस आए हैं। कम लोगों की मौत हुई और ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं। कोरोना जब से शुरू हुआ, उसके 7वें सप्ताह में 850 केस आए थे। और 8वें सप्ताह में 622 केस आए हैं, जो पिछले सप्ताह से थोड़ा कम हुआ है।

दूसरे देशों में देखा गया कि एक बार जब कोरोना बढ़ना शुरू हो जाता है तो बहुत तेजी दोगुना, चौगना और 16 गुना गति से फैलता है। दिल्ली में 7वें सप्ताह में 21 लोगों की मौत और 8वें सप्ताह में 9 लोगों की। 7वें सप्ताह में 260 लोग ठीक होकर घर गए थे। 8वें सप्ताह में 580 लोग ठीक होकर अपने घर गए थे। एक तरह से दोगुना से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर गए थे। वहीं, 7वें सप्ताह में अस्पताल में 566 लोग गए। जबकि 8वें सप्ताह में कुल 34 लोग। इस तरह से पिछला सप्ताह अच्छा रहा।

इधर, हॉटस्पॉट बढ़कर 97 हो गए
दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। 24 घंटे में दो नए हॉटस्पॉट के बारे में पता चला। रविवार को इसकी अधिकारिक जानकारी दी गई। नए हॉटस्पॉट में पहला साउथ ईस्ट जिले के कोटला मुबारकपुर स्थित कुम्हार गली और दूसरा नॉर्थ जिले के मजलिस पार्क इलाके की गली नंबर 3-5 तक शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rapidly healing corona patients, 30.05% healthy so far


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y1izyU

Comments