कोरोना के बीच हुई शादी, बारात में आए 3 ही लोग
काेराेना संक्रमण के कारण देशभर में जारी लाॅकडाउन के बीच साेमवार काे एक इंटर स्टेट विवाह संपन्न हुआ। पंजाब के फिराेजपुर कैंट से दूल्हा अपने पिता और मां के साथ कार पर श्रीगंगानगर पहुंचा। कलेक्टर फिराेजपुर की अनुमति लेकर आई इस छाेटी सी बारात की राजस्थान पंजाब राज्य सीमा साधुवावली चेकपाेस्ट पर स्वास्थ्य टीम ने जांच की। इसके बाद नाका प्रभारी सीआई आलाेक चारण ने इनकाे श्रीगंगानगर जिले में प्रवेश की अनुमति दी। सुबह 10 बजे बाॅर्डर पर पहुंची इन तीन जनाें की बारात दाेपहर एक बजे शादी कर दुल्हन के साथ वापस स्टेट बाॅर्डर पर पहुंच गई। दूल्हे हरविंद्रसिंह के पिता अजायबसिंह खुद ही उसकी डाेली वाली कार के ड्राइवर बने हुए थे। पीछे की सीट पर दुल्हन श्रीगंगानगर की एसएसबी राेड पर गली नंबर 10 निवासी मनदीपकाैर अपने दूल्हे के साथ कार में बैठी थी। आगे की सीट पर दूल्हे की मां मनजीतकाैर बैठी थी। तीन घंटे में हुए इस साधारण विवाह के बाद दूल्हा राजस्थान बाॅर्डर क्राॅस कर पंजाब काे रवाना हाे गया।
दुल्हे के पिता अजायबसिंह ने बताया कि उनका फिराेजपुर कैंट में रेस्टाेरेंंट है और बेटा हरविंद्र भी उनके साथ काम करवाता है। मनदीप काैर से उसका रिश्ता करीब ढाई साल पहले तय हुआ था। दाे माह पूर्व 27 अप्रैल के दिन शादी तय हाे गई। लेकिन काेराेना के कारण पंजाब में कर्फ्यू और राजस्थान में लाॅकडाउन हाेने के कारण शादी काे धूमधाम से नहीं कर सके। हालात सामान्य हाे जाने पर रिश्तेदाराेंं और दाेस्ताें के लिए पार्टी का आयाेजन करेंगे। सब लोग फिलहाल इससे बचें। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eT6g8B
Comments
Post a Comment