मौलाना साद ने निजी लैब से कराया था टेस्ट, क्राइम ब्रांच ने मानने से किया इंकार

लाना मोहम्मद साद के बारे में नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि साद ने कोरोना टेस्ट निजी लैब से कराया था, जिसकी रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को भेजी गई। क्राइम ब्रांच ने इस रिपोर्ट को मानने से इंकार कर दिया है। वे सरकारी अस्पताल से ही कोरोना टेस्ट कराना चाहते हैं। उसी रिपोर्ट पर वह भरोसा करने की बात कह रहे हैं, ऐसे में संभव है कि मौलाना को एक बार फिर अपना टेस्ट एम्स जैसे किसी बड़े अस्पताल से कराना होगा।

रमजान के दिनों में क्राइम ब्रांच उन पर कार्रवाई करने के मूड में नहीं दिख रही है। सरकारी अस्पताल से कोरोना टेस्ट होने और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस उसे अपनी जांच में शामिल करेगी। गौरतलब है 31 मार्च को क्राइम ब्रांच ने मौलाना मोहम्मद साद समेत सात लोगों को आरोपी बना उनके खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना करने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, बाद में इस केस में गेर इरादतन हत्या को भी शामिल कर लिया गया। क्राइम ब्रांच इस को लेकर जांच पूरी होने के बाद एक फाइल तैयार कर उसे सीनियर अफसरों के पास भेजेगी, जिसे चेक करने के बाद ही कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maulana Saad did the test from private lab, crime branch refused to accept


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35cZFkE

Comments