सीएम के हस्तक्षेप के बाद ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की फरीदाबाद में हो पाई एंट्री

हरियाणा-दिल्ली बार्डर सील होने के बाद इस तरह की चौकसी है कि कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टरों तक को फरीदाबाद में आने की अनुमति नहीं दी गई। कोविड-19 के रूप में एनआईटी-3 नंबर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में घोषित है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल लेने के साथ ही उनका यहां इलाज भी हो रहा है। ऐसे में स्टाफ के न पहुंचने से अस्पताल की दिक्कत बढ़ गई। मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहुंचा। उनके हस्तक्षेप के बाद डाक्टरों व अन्य स्टाफ की फरीदाबाद में एंट्री हो सकी। सीएम के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन ने दिल्ली व नोएडा आदि क्षेत्रों से आने वाले डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ को एंट्री पास जारी किया है। साथ ही उन्हें लाने और घर पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस भी उपलब्ध कराई गई है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 28 अप्रैल को हरियाणा-दिल्ली बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। इसके बाद से डॉक्टर, पुलिस, बैंककर्मी आदि सभी लोगों को दिल्ली से फरीदाबाद और फरीदाबाद से दिल्ली आना-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VQ0lcQ

Comments