अलवर से हर दूसरे दिन 153 किमी. का सफर तय कर दिल्ली आती हैं महिला कांस्टेबल

नीरज आर्या | नई दिल्ली
लॉकडाउन के दौरान पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील करती है और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर देती है। मगर हैरत की बात है कि दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल कोटला मुबारकपुर से करीब 153 किलोमीटर स्कूटी चलाकर अलवर (राजस्थान) अपने घर जाती है। मिती मीणा (30) नाम की महिला कांस्टेबल साउथ डिस्ट्रिक के कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात हंै। लॉकडाउन में लगातार दिल्ली से बाहर जाने की परमिशन देने वाले स्थानीय थानाध्यक्ष अजय नेगी उनकी सुविधा के लिए फील्ड ड्यूटी न लगाकर थाने में ही कामकाज की जिम्मेदारी सौंप दी है। वह दो दिन लगातार दिन-रात ड्यूटी करती है, जिस वजह से उसे दो दिन का रेस्ट मिल जाता है। उस दौरान वह अपने घर अलवर (राजस्थान) स्कूटी के जाती है, जहां जाने में उन्हें साढ़े तीन घंटे का समय लगता है। डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर का कहना है उन्हें अपने जिले के हरेक पुलिसकर्मी पर गर्व है। इस महिला कांस्टेबल की भी उन्होंने हौसला अफजाई की।

बड़ा सवाल: आखिर लॉकडाउन में कैसे मिल रही लंबी यात्रा की इजाजत

लॉकडाउन के बावजूद हर दूसरे दिन महिला कांस्टेबल का 153 किलोमीटर दूर अलवर जाना लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी है कि नहीं, यह तो प्रशासन ही बताएगा। दिल्ली में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें घर जाना है मगर वह लॉकडाउन का सम्मान करते हुए अपने घर नहीं जा रहे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
153 km from Alwar every other day. Woman constable comes to Delhi after traveling


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aGjxOs

Comments