दिल्ली में लगातार तीसरे दिन काेराेना संक्रमण के 1000 से अधिक केस मिले

कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है लगातार तीसरे दिन एक हजार के ऊपर मामले आए है। वहीं, लॉकडाउन 4.0 के 12 दिनों में अब तक ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 18549 पहुंच गया। जबकि 18 मई को दिल्ली को संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पास ही थी।
शनिवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1163 नए मामले सामने आए। वहीं, 18 लोगाें की मौत कोरोना से होने की डेथ ऑडिट कमेटी ने पुष्टि की है। साथ ही 229 लोगों के ठीक होकर घर जा चुके हैं। सरकार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 18549 पहुंच गया है। वहीं, 8075 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके है। वहीं, अब तक कोरोना से 416 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 10058 कोरोना के सक्रिय मरीज है।

34 मरीज गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर

दिल्ली में संक्रमण के साथ ही गंभीर मरीज और मौत के आकड़े में भी लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में 2395 मरीज भर्ती है। जिसमें से 212 पॉजिटिव मरीज आईसीयू और गंभीर मरीज 34 मरीज वेंटिलेटर परहै।
एक ही दिन में 20 कंटेनमेंट जोन बढ़े

वहीं, दिल्ली में अब तक 2 लाख 6 हजार 739 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। बता दें दिल्ली में सरकार हल्के लक्ष्ण वाले मरीजों को हाेम आइसोलेशन में रख रही है। ऐसे करीब 5139 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या तेजी से बढ़ी है। शनिवार को कंटेनमेंट की संख्या 20 बढ़कर 122 हो गई है। वहीं, अब तक 53 जोन को डी-कंटेन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 1000 cases of Karena infection were found for the third consecutive day in Delhi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XiH7Nz

Comments