शराब का ठेका खोलने के विरोध में प्रदर्शन, महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर फरीदाबाद के ताजूपुर गांव में शराब का ठेका खोलने के विरोध में शनिवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इन्होंने कहा कि गांव की सीमा में शराब का ठेका खुलने से बच्चों और बड़ों पर गलत असर पड़ेगा। इसलिए ठेका को गांव की सीमा से बाहर खोला जाए। इस दौरान महिलाओं ने उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त एसपीएस चौहान को ज्ञापन सौंपकर ठेका बंद कराने की मांग की। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी पत्र लिखा है। ताजूपुर निवासी डॉ. अरुणिमा सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब का ठेका खोला जा रहा है। इसके लिए एक बड़ा कंटेनर गांव में रखा गया है।

महिलाओं ने जब ठेकेदार से इसे खोलने की अनुमति के बारे में पूछा तो उसने कहा कि गांव के सरपंच संजीव ने अनुमति दी है। सरपंच से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली। इससे महिलाओं का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के बावजूद जब कोई पुलिस अधिकारी व आबकारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो वह सेक्टर-12 स्थित आबकारी कार्यालय पहुंच गईं। यहां उपआबकारी आयुक्त एसपीएस चौहान को ज्ञापन सौंपकर ठेका हटाने की मांग की। उन्होंने महिलाओं को बताया कि ठेका अवैध नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TUTiy7

Comments