अपने सपनों का पीछा करते हुए जीवन में कभी हार न मानें: सोनल गोयल

कोरोना संकट के बीच स्टूडेंट्स में आत्मप्रेरणा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया। इसमें गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड की कार्यकारी अधिकारी तथा गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सोनल गोयल मुख्य वक्ता थीं। उन्होंने व्याख्यान में विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन और अनुभवों को साझा किया और उन्हें सपनों का पीछा करते हुए जीवन में कभी हार न मानने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कैसे उन्होंने 2006 में पहली बार सिविल सेवा परीक्षा का प्रयास किया, लेकिन साक्षात्कार के दौर में नहीं पहुंच सकीं, लेकिन 2007 में उन्होंने फिर से परीक्षा दी और 13वीं अखिल भारतीय रैंक के साथ उत्तीर्ण किया। उन्होंने कहा आईएएस के लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अपने उद्देश्यों के प्रति स्पष्ट होना चाहिए कि वे आईएएस अधिकारी क्यों बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा आईएएस अधिकारी बनना उनके लिए समाज सेवा और समाज को सार्थक योगदान देने का एक अवसर था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TOt14G

Comments