910 विदेशी जमातियाें के खिलाफ 47 आराेप-पत्र दाखिल किए

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को साकेत कोर्ट में निजामुद्दीन मरकज मामले में 536 विदेशी जमातियाें के खिलाफ 12 अलग-अलग आरोप-पत्र दाखिल किए। ऐसे 35 आराेप-पत्र पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक 910 विदेशी जमातियाें के खिलाफ 47 आराेप-पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। सभी विदेशी जमातियाें पर वीसा नियमाें, महामारी अधिनियम और 144 सहित अन्य धाराओंके उल्लंघन का आराेप लगाया गया है। अधिकारियाें ने बताया कि आराेपियाें में मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका सहित 14 देशाें के नागरिक शामिल हैं। वहीं दिल्ली हाई काेर्ट ने दाे विदेशी जमातियाें की याचिका पर सुनवाई की।

हाई काेर्ट ने कहा कि 910 विदेशी नागरिकों को नौ अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और उनके भोजन और अन्य खर्च मरकज देगा। किसी भी विदेशी जमाती को पुलिस और काेर्ट की अनुमति के बिना कहीं भी जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस को उन नौ अलग-अलग स्थानों के बारे में सूचित किया जाएगा, जहां इन लोगों को रखा जाएगा और राज्य सरकार पर उक्त लोगों की देखभाल करने का कोई दबाव नहीं होगा। याचिकाकर्ताओंने नाै क्वारेंटाइन स्थलाें की सूची दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
47 applications filed against 910 foreign hoarders


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3evc6Mo

Comments