हमेशा के लिए नहीं कर सकते लॉकडाउन, हमारी सरकार कोरोना से चार कदम आगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है, लेकिन अभी घबराने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हमारे पास 4500 कोविड बेड थे, लेकिन आज की तारीख में 6600 बेड उपलब्ध हैं। 14 मई को दिल्ली में करीब 8500 मरीज थे और वर्तमान में करीब 17000 हजार हैं। दिल्ली में पिछले 15 दिनों में करीब 8500 मरीज बढ़े हैं। इसमें से 500 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हुए।

जीटीबी: कोरोना मरीज के लिए 1500 बेड

दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 घोषित जीटीबी अस्पताल में 1 हजार अतिरिक्त बैड बढ़ाने का आदेश जारी किया। बता दें एक दिन पहले सरकार ने तीन अस्पताल जीटीबी 500 बैड के साथ ही दीप चंद बंधु 200 बैड, सत्यवादी राजा हरिशचंद्र 200 बैड को कोरोना मरीजों के लिए डेडिकेट किया था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश में अब जीटीबी अस्पताल में 1 हजार बेड बढ़ाकर 1500 बेड कर दिए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cannot lockdown forever, our government four steps ahead of Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XgLKHU

Comments