कोरोना जांच के लिए लैब का पता, रेट ये सूचनाएं पोर्टल से मिल जाएंगी
कोरोना से बचाव और पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए किए गए प्रबंधों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अरोड़ा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक व्यक्ति को कहां जाकर टेस्ट करवाना है तथा प्राइवेट लैब कौन-कौन सी हैं और उनके क्या चार्जेज हैं। ये सब सूचनाएं पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अलावा जिस भी व्यक्ति की जांच में संक्रमण पाया जाता है उसे फोन या संदेश के माध्यम से तुरंत अलग-थलग रहने के निर्देश दिए जाएं। जिससे वह और लोगों में संक्रमण न फैला सके।
इसके अलावा जिन व्यक्तियों में बीमारी के लक्षण नहीं आते हैं उन्हें अपने घर में अगर जगह है तो वहां सामूहिक तौर पर अलग से बनाए गए स्थान पर अथवा वह किसी होटल आदि में रहना चाहता है तो उसकी सुविधा की जाए तथा इन सभी के रेट भी निर्धारित किए जाएं।ऐसे सभी व्यक्तियों की देखरेख लगातार की जाए और उसके लिए अधिकारियों की अलग से ड्यूटी लगाई जाए। प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी संक्रमित व्यक्तियों के इलाज की सुविधा देनी चाहिए और इस तरह के रोगियों के लिए आयुष्मान भारत के रेट के हिसाब से सरकार पैसा देगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36W9fcR
I found this blog informative or very useful for me. I suggest everyone, once you should go through this.
ReplyDeleteकोविड-19