फरीदाबाद में कोरोना से हुई 8वीं मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 307
गुड़गांव और दिल्ली की तरह फरीदाबाद भी हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। शुक्रवार को 31 नए संक्रमित मामले सामने आए। जबकि एनआईटी दो निवासी एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत भी हो गई। अब यहां मरने वालों का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया। जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 307 पहुंच गई। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार अभी तक 11504 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 10500 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। जबकि 701 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 307 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 114 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। 47 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
पहली मौत 28 अप्रैल को सेक्टर 88 निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। जबकि दूसरी मौत 4 मई को ओल्ड फरीदाबाद के बाड़ मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की हुई थी। तीसरी मौत 9 मई को सेक्टर 28 निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई थी। चौथी मौत 11 मई को सेक्टर 18 निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। पांचवीं मौत 14 मई को बल्लभगढ़ शिव शारदा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर की हुई थी। छठी मौत 17 मई को नहरपार भारत कॉलोनी कर्नल विहार निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई थी। सातवीं मौत 26 मई को इंद्रिरा कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय महिला की हुई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BiWFsp
Comments
Post a Comment