बेड खाली नहीं होने की बात कहकर कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को घर भेजा

सरकारी व्यवस्थाएं मरीजों के इलाज में नाकाफी साबित हो रही हैं। इससे संक्रमितों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर कोरोना के पॉजिटिव मरीज अब तक कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। ताजे मामले में एक कोरोना संक्रमित को बुधवार रात सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के स्टाफ ने कोविड अस्पताल में बेड खाली न होने की बात कहते हुए केवल दवा देकर वापस घर भेज दिया। मरीज की तबियत बिगड़ी तो उसने सोशल मीडिया पर डीसी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई।

युवक के ट्वीट के बाद प्रशासन हरकत में आया और उसे अगले दिन गुरुवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्टर-9 निवासी युवक ने बताया कि उसे कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। प्राइवेट अस्पताल से उसने अपनी कोरोना जांच कराई थी। बुधवार शाम को दी रिपोर्ट में अस्पताल ने युवक में कोरोना की पुष्टि की थी। युवक के बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह समाज का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते खुद ही सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल गया और वहां के स्टाफ को खुद के संक्रमित होने की बात बताई। युवक ने बताया कि वह करीब दो घंटे तक नागरिक अस्पताल में ही बैठा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zF4s37

Comments